शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली जाएंगे। जहां वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री एमपी में सोयाबीन खरीदी को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन सुबह 10.15 बजे लालघाटी चौराहा पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सुबह 11:00 बजे राजभवन में मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11:30 बजे सेमरा नरेला विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी सदस्यता अभियान में शिरकत करेंगे। दोपहर 3.20 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा सफल और यादगार : CM डॉ मोहन यादव
बीजेपी की महासदस्यता अभियान
मध्यप्रदेश में आज बीजेपी का महासदस्यता अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव नरेला विधानसभा के बूथ क्रमांक 138 और 134 पर पहुंचकर सदस्यता दिलाएंगे। पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर हर बूथ पर “अधिकतम सदस्यता दिवस” मनेगा। 25 सितंबर को सदस्यता अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर 100-100 सदस्यों को पार्टी से जोड़कर अपने पितृपुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर होने वाले इन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
एमपी के नए चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह
आज सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत का शपथ ग्रहण होगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल शपथ दिलवाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। जस्टिस सुरेश 26 सितंबर को जबलपुर हाईकोर्ट के कोर्ट रूम 1 में कार्यभार संभालेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक