नई दिल्ली . हाईकोर्ट कथित शराब घोटाले के संबंध में ED और CBI द्वारा दर्ज धन शोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज अपना आदेश सुनाएगा.
उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ 21 मई को शाम 5 बजे दोनों जमानत याचिकाओं पर आदेश सुना सकती हैं. उच्च न्यायालय ने 14 मई को आप नेता CBI और ED की तरफ से दलीलें सुनने के बाद याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.
मनीष सिसोदिया की तरफ से जमानत की मांग करते हुए दलील में कहा गया है, ‘इस मामले में अभी भी ED और CBI जांच कर रही है. मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि इस मामले में एक मुख्य चार्जशीट और 6 पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में अभी भी जांच हो रही है. इसमें अभी भी गिरफ्तारी की जा रही हैं. इस मामले में हाल में ही 3 मई को गिरफ्तारी की गई थी. ‘
30 अप्रैल को ख़ारिज कर दी गई थी जमानत
30 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट मे ED और CBI की तरफ से दर्ज किये गए केस में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी थी. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले को चुनौती दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक