रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में शासकीय संकल्प पेश करेंगे. केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे कि अनुसूची 8वीं में छत्तीसगढ़ी भाषा को शामिल करने आवश्यक कार्यवाही करें. इसके अलावा नियंत्रक महालेखापरीक्षक (कैग) से प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2018-19 के वित्त लेखे खण्ड-1 एवं खण्ड-2 तथा विनियोग लेखे, छत्तीसगढ़ शासन पटल पर रखेंगे.

वाणिज्य एव कर मंत्री टीएस सिंहदेव प्रस्ताव करेंगे कि छत्तीसगढ़ माल एव सेवा कर ( संशोधन) विधेयक पर विचार किया जाए. उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल प्रस्ताव करेंगे कि छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पर विचार किया जाए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के स्कूल व कॉलेजों की शिक्षा व्यवस्था में कोरोना के चलते उत्पन्न स्थिति पर चर्चा होगी.

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम  छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे. वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कंपनी अधिनियम, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखे वर्ष 2018-2019 पटल पर रखेंगे.