राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार भी गोविंदा मटकी नहीं फोड़ सकेंगे. मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम तो है, लेकिन अधिक संख्या में लोग इकटठा नहीं हो पा रहे हैं. दरअसल 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन लागू है. ऐसे में जन्माष्टमी पर बड़े आयोजनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू है.

इसे भी पढ़ें ः कैदियों की 30 दिन की सजा होगी माफ, खाने मिलेंगे पकवान भी, गृहमंत्री ने किया ऐलान

कोरोनागाइड लाइन के तहत पूरे प्रदेश में बड़े धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक आयोजनों पर पूरी तरह प्रतिबंध हैं. प्रदेश में ये गाइडलाइन 31 अगस्त तक लागू है. ऐसे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी बड़े आयोजन करने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में सोमवार सुबह से ही प्रदेशभर में जन्माष्टमी की धूम तो है, लेकिन प्रदेश में कहीं भी मटकी फोड़ आयोजन नहीं हो सकेंगे. चल समारोहों पर भी प्रतिबंध है. साथ ही मंदिरों में भी भीड़ जुटने की मनाही है. आज बाजारों में भगवान के श्रृंगार सामग्री खरीदने वालों की भीड़ नजर आ रही है, लेकिन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार ही श्रीकृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां की हैं. रात 12 बजे मंदिरों में जन्मोत्सव मनाया जाएगा. लेकिन लोगों से घरों में रहकर ही जन्मोत्सव मनाने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें ः ढाई घंटे लेट पहुंची पुलिस तो डॉक्टर ने पीएम से किया इंकार, पैरों पर गिड़गिड़ाते रहे परिजन, डॉक्टर ने कहा- ड्यूटी टाइम खत्म हो गया

कहां कैसे मनेगा श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

  • श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में इस बार कन्हैया को सागौन की लकड़ी से निर्मित नए झूले पर झुलाया जाएगा. शाम 7 बजे भजन संध्या शुरू होगी, जो देररात जन्मोत्सव तक चलेगी. मंदिर आने वाले भक्तों के लिए माखन मिश्री, ककड़ी और धनिये की पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा.
  • बांके बिहारी मार्कण्डेय महाराज मंदिर में गो प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. यहां पीतल से निर्मित 21 किलो 500 ग्राम बजनी प्रतिमा की स्थापना होगी.
  • बिड़ला मंदिर और इस्कॉन मंदिर में सुबह से जन्माष्टमी की धूम है, लेकिन चुनिंदा भक्तों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
  • शहर के दादाजी धाम मंदिर, गुफा मंदिर,, गिन्नौरी बांके बिहारी आदि मंदिरों में भी जन्मोत्सव की धूम है.

इसे भी पढ़ें ः MP में मॉब लिंचिंग पर बोले कैलाश विजयवर्गीय – कांग्रेस को तो बोलने का अधिकार नहीं