बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी आज रायपुर राजभवन में शपथ लेंगे. राज्यपाल बलराम दास टंडन उनको शपथ दिलाएंगे. इस दौरान चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
चीफ जस्टिस अजय पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के पद से स्थानांतरित थे, वहां से उनका ट्रांसफर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में हुआ है. सोमवार को चीफ जस्टिस के सम्मान में हाईकोर्ट में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
बता दें कि अजय कुमार त्रिपाठी झारखंड स्थित बोकारो इस्पात नगर के रहने वाले हैं, उन्होंने 1981 में वकालत शुरू की थी. 2006 में उन्हें पटना हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. 21 नवंबर 2007 से वे पटना के नियमित जज बने. छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश टीबी राधाकृष्णन को आंध्रप्रदेश और तेलंगाना हाईकोर्ट का ज्वाइंट चीफ जस्टिस बनाया गया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के कोलोजियम ने अजय त्रिपाठी को छत्तीसगढ़ का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी.