लखनऊ. दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में 100 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आज अगर कोई सिर्फ पोस्टर लगा दे तो FIR हो जाती है. पत्रकार केवल सवाल पूछ ले तो भी FIR हो जाती है.
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सारस के साथ दोस्ती करने वाले आरिफ से सिर्फ सारस इसलिए छीन लिया गया, क्योंकि मैं इनसे मिलने पहुंच गया था. अगर सरकार इनके सारस को छीना है तो सरकार को उनसे भी मोर छिन ले जो मोर को दाना खिला रहे थे, सरकार की हिम्मत है वहां जाने की. इन्होने सारस को कही बंद नहीं किया था, खुले मे रखा था. सरकार ने उसे जेल मे डालकर बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें – आखिरकार टूट गई सारस और आरिफ की दोस्ती, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कसा तंज, जानिए क्या लिखा ?
अखिलेश यादव ने कहा कि इनके इन्वेस्टर मीट मे पेड़ लगे, काट लिए गए और गमले चोरी करने वाले बीजेपी के ही लोग थे. गोमती मे गंदे नाले आज भी गिर रहे हैं. ये लोग प्राइवेट कंपनियों को गेंहूं खरीदवा रहे हैं, जिससे इन्हे बाद मे प्रॉफिट ले सके. जो योगी होकर संत होकर सदन मे झूठ बोले उनसे क्या उम्मीद रखें.
इसे भी पढ़ें – आगामी चुनाव को लेकर सक्रिय हुए अखिलेश यादव, बूथ को मज़बूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
सपा प्रमुख ने कहा कि ये लोग छह साल का हिसाब बताएं क्या है. किस फसल से आय दोगुनी हो गई बताएं, खाद की कीमत आज क्या है. ये लोग रोजगार के आंकड़े बताएं. इस उत्तर प्रदेश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार सिर्फ मुख्यमंत्री हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक