रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे. प्रश्नकाल के बाद बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा सड़कों पर बैठे जानवरों के कारण दुर्घटनाएं होने की ओर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. जबकि कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ध्यानाकर्षण के ज़रिए जशपुर के बादलखोर अभ्यारण में वृक्षों की अवैध कटाई का मुद्दा उठाएंगे.

सदन में आज दो याचिकाएं भी पेश की जाएंगी. श्रवण मरकाम धमतरी में बालका नदी पर स्टॉपडेम का निर्माण करने हेतु और उमेश पटेल रायगढ़ के तहत माध्यमिक विद्यालय कोतरलिया में बाउंड्री और शौचालय निर्माण के संबंध में याचिकाएं पेश करेंगे.़

सदन में आज मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और बृजमोहन अग्रवाल के विभागों के बजट पर चर्चा होगी. राजस्व, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा, रोज़गार, पुनर्वास उच्च शिक्षा और विज्ञान व टैक्नॉलॉजी विभाग के लिए  प्रेम प्रकाश पांडेय बजट की मंजूरी सदन से चाहेंगे.

जबकि पुन्नु लाल मोहले खाद्य के नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ग्रामोद्योग, योजना आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग और बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग के बजट प्रस्ताव पर सदन चर्चा करेगी. इसके लिए डेढ़ घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विभागों पर भी सदन में आज चर्चा होगी. कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा, जल संसाधन विभाग, आयाकट विभाग, लघु सिंचाई निर्माण और जल संसाधन विभाग से संबंधित व्यय को लेकर सदन चर्चा करेगी. बृजमोहन के विभागों के लिए सदन ने चर्चा के लिए दो घंटे का वक्त मुकर्रर किया है.