अमृतांशी जोशी भोपाल। ‘शहर सरकार’ की नई महापौर मालती राय आज पद की शपथ लेंगी। आईएसबीटी परिसर में 11 बजे कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। शपथ के बाद 8 अगस्त को निगम सभापति का का चुनाव होना है। पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेता अध्यक्ष का नाम तय करेंगे। बीजेपी के पास पार्षदों का बहुमत है। कांग्रेस ने शबिस्ता जकी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली दौरा आज। वे दोपहर 12.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे। सीएम बड़ी और अहम बैठकों में शामिल होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री की बड़ी बैठक होगी। बैठक में अपने राज्यों में होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराएंगे मुख्यमंत्री। सीएम आज दिल्ली में ही रुकेंगे। कल दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे।
भोपाल
आरएसएस (RSS) के विश्व संघ शिक्षा वर्ग के शिविर का समापन आज होगा। अमेरिका, कनाडा, मॉरिशस, सिंगापुर सहित 13 देशों से आए स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण लिया है। शिविर के समापन में डॉक्टर मोहन भागवत शामिल होंगे। ग्रामीण परिवेश और कुटुम्ब प्रबोधन के तहत कई चीजों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। 53 स्वयं सेवकों ने शिविर में प्रशिक्षण लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक