शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज होगी। बैठक को मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा संबोधित करेंगे। युवा मोर्चा के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल होंगे। भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री युवा मोर्चा मप्र के प्रभारी रोहित चहल भी मौजूद रहेंगे। सुबह 11 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उद्घाटन करेंगे और शाम 4 बजे समापन सत्र को सीएम शिवराज संबोधित करेंगे।
यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह आज होगा। ‘सफलता के मंत्र’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सम्मानित करेंगे। प्रतिभागियों से सीएम संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी अभ्यर्थी जुड़ेंगे। रविंद्र भवन भोपाल में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम होगा।
कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप मनाएगी। पीसीसी में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। सुबह 9.30 बजे राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पूरे देश में राजीव गांधी की जयंती को कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है।
मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के शहडोल और रीवा संभाग के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी। इसी तरह पन्ना, छतरपुर, सागर, कटनी, सिवनी और मण्डला जिले में भारी से अति भारी बारीश की चेतावनी दी गई है।
इन्दौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर-चंबल में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार है। भोपाल में बदला मौसम, काले बादलों का डेरा लगा हुआ है।
प्रदेश में पहली बार आई अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की बीमारी का प्रकोप देखने को मिला। संक्रमित सुअरों में ज्यादातर की मौत हो रही है। प्रदेश में इस बीमारी का संक्रमण पहली बार हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक