अमृतांशी जोशी,भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 10.30 बजे राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करेंगे। निकाय में चुनाव प्रणाली के अध्यादेश को लेकर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर भी सीएम राज्यपाल से चर्चा कर सकते हैं। सीएम हाउस में 11 बजे विधायकों के साथ शिवराज सिंह चौहान बैठक भी करेंगे। सीएम हाउस में 12 बजे नाई समाज के सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

सीएम शिवराज की मॉर्निंग एक्शन एक्सरसाइज बैठक की कड़ी में आज टीकमगढ़ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में जिला प्रशासन सहित स्थानीय विधायक, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी जुड़े। बैठक में कानून व्यवस्था, पेयजल और अन्य अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है।
सीएम शिवराज आज रायसेन जिले में सिचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा प्रतिमाओं का अनावरण और जनसभा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

मध्यप्रदेश में आज से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। आज से ग्रामीण बस सेवा योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होगी। प्रोजेक्ट का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह विदिशा जिले से करेंगे।आगामी 6 महीने में प्रदेश के सभी प्रमुख गांवों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। फिलहाल ग्रामीण मार्गों पर 20 सीटर क्षमता वाली छोटी बसों का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में बस संचालन ना होने पर चिंता जाहिर की थी।परिवहन विभाग ने नई बसों के संचालन की योजना बनाई है।

Panchayat Election Exclusive Breaking: पंचायत चुनाव को लेकर दो दिन में जारी हो सकती है अधिसूचना- सूत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus