अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज आज पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी एमपी आएंगे। पीएम श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चितों की पहली खेप की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम महिला स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। सीएम हाउस में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज बैठक करेंगे।
मध्यप्रदेश में 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है। अब तक पार्षद पद के लिए 27 लोगों ने नामांकन भरा है। इनमें से 20 पुरूष और 7 महिला अभ्यर्थी शामिल है। शहडोल में 2, अनूपपुर में 4, सिवनी में 3, छिंदवाड़ा में 2, बैतूल में 2 खण्डवा में 4, खरगोन में 4, झाबुआ में 5 और रतलाम में एक अभ्यर्थी ने नामांकन किया है।
12 सितम्बर तक नामांकन लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितम्बर को होगी। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को होगी।
आज राज्य निर्वाचन आयोग अधिकारियों को प्रशिक्षण देगा। 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में प्रशिक्षण आयोजित होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आज शाम 4.30 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। राज्य स्तरीय मास्टर-ट्रेनर्स नाम, निर्वाचन प्रक्रियाओं के संबंध में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, नोडल अधिकारी, मास्टर-ट्रेनर्स और निर्वाचन अधीक्षक शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक