कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 2.45 पर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। होटल आदित्याज में अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद सीएम कार्यक्रम स्थल का जायजा ले सकते हैं।
16 अक्टूबर को एयरपोर्ट विस्तार का शिलान्यास होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 446 करोड़ की लागत से 2023 तक बनकर एयरपोर्ट तैयार होगा।

कुमार इंदर जबलपुर। आज से मांडू में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा। प्रशिक्षण के दौरान बैठकों का दौर तीन दिनों तक जारी रहेगा। पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ मैदानी फीड्बैक लिया जाएगा। बनाई हुई योजना और रणनीति के अनुसार उच्च संगठन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देगा। पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के पहले बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर में आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। 11 अक्टूबर को PM मोदी तो 16 अक्टूबर को अमित शाह का एमपी दौरा है। शिविर में बड़े नेताओं के सामने चुनावी प्लान रखा जाएगा।
पेंशन के मुद्दे पर बिजली कर्मचारियों का हल्ला बोल

बिजली कर्मचारी आज पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर संगठन के बैनर तले प्रदर्शन होगा। पेंशन की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा। बिजली कंपनियों ने 55 हजार पेंशनरों की पेंशन रोक दी है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने बजट नहीं होने का हवाला दिया है। ट्रांसमिशन कंपनी को 365 करोड रुपए मिलना था जिसमें से 35 करोड़ मिले है। सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने पर कंपनी ने पेंशनर्स को पेंशन देने से हाथ खड़े कर दिए है। बिजली कंपनी ने सरकार से सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने का भी हवाला दिया है।

कैमरे में कैद हुआ रफ्तार का कहर: हाई स्पीड कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को उड़ाया, उछलकर 8 फीट दूर जा गिरा युवक, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus