राकेश चतुर्वेदी भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मॉर्निंग एक्सरसाइज एक्शन की कड़ी सुबह 6.30 बजे भिंड और सीधी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में बारी बारी से जिलों की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी सहित मंत्री अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद थे।

बैठक में बोले सीएम शिवराज सिंह- एक्शन और प्रोत्साहन साथ-साथ हो। जो अधिकारी-कर्मचारी गड़बड़ी करे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए और जो अच्छा काम करें उनके काम को प्रोत्साहन मिले। सुबह 6. 30 बजे शुरू हुई बैठक और सवा 8 बजे समाप्त हुईष बैठक में सीधी जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी थी।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि भिंड में खारे पानी की अधिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ऐसा काम करके जाएं कि आपकी कलेक्ट्री को जिले में हमेशा याद रखा जाए। आप पेयजल की स्थिति को एक टास्क के रूप में लें
और भिंड में खारे पानी के स्थान पर मीठा पानी कैसे उपलब्ध हो, यह काम करके दिखाएं। इधर सीधी में सीएम हेल्पलाइन की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं दिखे मुख्यमंत्री। सीधी कलेक्टर से कहा- सीएम हेल्पलाइन में सीधी की स्थिति चिंताजनक है, शिकायतों का निपटारा धीमे हो रहा है। ये नहीं चलेगा, पूरी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजें।

इधर पीपीसी चीफ कमलनाथ ने भी कांग्रेस पंचायत प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई है। आगामी पंचयात और निकाय चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। मप्र में चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज हो गई है। दोपहर 12 बजे पीसीसी में पार्टी की बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस नेता एवं राज्ससभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे।

CM शिवराज ने कलेक्टर को लगाई फटकार: बोले- जब मैं बोल रहा हूं, तो तुम्हें बात करने का कोई अधिकार नहीं, देखें VIDEO

जानी दुश्मन बने जिगरी दोस्त: शराब के लिए प्राइवेट पार्ट पर मारा, मौत के बाद फेंक दी लाश, इधर अश्लील फोटो लेकर रेप की वारदात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus