अमृतांशी जोशी, भोलाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया आज शुरू होगी। भोपाल नगर निगम चुनाव के लिए आज रविंद्र भवन में आरक्षण प्रक्रिया होगी। प्रक्रिया को देखने के लिए यहां पर टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर भी आरक्षण किए जाएंगे। आज प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कल शाम तक सभी जिला कलेक्टरों को आरक्षण संबंधी जानकारी विभाग को भेजनी होगी।

आरक्षण प्रक्रिया कार्यक्रम और निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सभी जिला कलेक्टरों को दिए गए है। एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षण तय होगा। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी होंगी। किये गए आरक्षण की सूची का प्रकाशन होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम के तहत आरक्षण प्रकिया होगी। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक आरक्षण करना होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण 31 मई को होगा।

आज मध्यप्रदेश में दो घंटे पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने कमीशन कम होने के विरोध में किया फैसला किया है। कॉर्पोरेशन ने चेतावनी दी है कि कमीशन नहीं बढ़ा तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।उत्पाद शुल्क घटाने से राज्य के डीलरों को ईंधन के पुराने स्टॉक पर लगभग 150 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। जानकारी के अनुसार शाम 7 से रात 9 बजे तक बंद रखे जाएंगे पंप।

इधर मॉर्निंग वॉक एक्सरसाइज बैठक की कड़ी में सीएम शिवराज आज रायसेन और नरसिंहपुर जिले की बैठक ले रहे हैं। वे िजलों के विभिन्न मुद्दों प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus