अमृतांशी जोशी, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे आयोजित होगी। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में तमाम मंत्री शामिल होंगे। कई अहम प्रस्तावों पर बैठक में मुहर लगेगी। दतिया में मोटर ड्राइविंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाने पर चर्चा होगी। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के डे महंगाई भत्ते और राहत दर में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव और निवाड़ी में जिला पंजीयक कार्यालय में पदों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री विद्यार्थी मेधावी योजना में संशोधन का प्रस्ताव, भरतपुर से जिगना तक टू लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव, 3 स्टेट हाईवे पर टोल बूथ लगाने पर भी चर्चा होगी। प्रौद्योगिकी विभाग में विभिन्न पदों की स्वीकृति और महाधिवक्ता कार्यालय में सचिव पद पर संविदा नियुक्ति पर भी विचार होगा।
प्रदेश में आज पहली बार होगा आईटीआई (ITI) का दीक्षांत समारोह होगा। सरकारी और प्रायवेट दोनों आईटीआई का दीक्षांत समारोह होगा। 71 हजार 838 छात्रों को राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। ये सभी छात्र प्रदेश में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा में पास हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे। प्लेसमेंट के लिए अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगे। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। सुबह 10 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा।
जल्द ही तकनीकी शिक्षा के पाठ्यक्रमों को हिंदी में पढ़ाया जाएगा। सीएम शिवराज आज समीक्षा बैठक करेंगे। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग की बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक शाम 4.15 बजे मंत्रालय में होगी। जल्द ही हिंदी में कोर्स संचालित करने को लेकर होने वाली बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम पाठ्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में दिशा- निर्देश देंगे। सीएम खेल एवं युवा कल्याण विभाग की भी समीक्षा करेंगे। शाम 3.30 बजे मंत्रालय में बैठक होगी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक