अमृतांशी जोशी,भोपाल। आने वाले चुनावों को लेकर  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  आज तीन बड़ी बैठक करेगी। जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे नगरीय निकाय संचालन समिति की बैठक और दोपहर 3 बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी। वहीं शाम पांच बजे नगरीय निकाय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई है।  इन बैठकों में आने वाले चुनाव और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

बैठक के अलावा शिवराज सरकार चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आज से बीजेपी राज्य में बड़े कार्यक्रमों की शुरुआत करेगी। इसमें आज संबल योजना के हितग्राहियों को भी अनुग्रह राशि ट्रांसफर करेंगे। 25,982 मजदूर परिवारों को 551 करोड़ रुपए की राशि वितरित होगी। वहीं निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22.23 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि वितरित की जाएगी। सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री देंगे योजनाओं का लाभ। संबल 2.0 पोर्टल भी लॉंच करेंगे सीएम शिवराज। योजना के तहत राज्य के तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को भी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में शामिल किया गया है।

इधर कांग्रेस सफाई मजदूर और कामगार को साधेगी

कांग्रेस ने सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित किया है। कांग्रेस के एक दिवसीय सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सुबह 11 बजे सफाई मजूदर कामगार प्रकोष्ठ का एक दिवस संवाद सम्मेलन आयोजित है। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus