अमृतांशी जोशी, भोपाल। जल जीवन मिशन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आज होगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान विभागीय अधिकारियों से संवाद करेंगे। सुबह 11 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम होगा। सीएम
कार्यक्रम के प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे। विभाग के राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव सहित सभी स्तर के विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे। जल प्रदाय योजनाओं का निर्माण मिशन को लेकर चर्चा होगी। अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित काम समय-सीमा में पूरा किये जाने के उद्देश्य को लेकर टिप्स देंगे।
सीएम शिवराज ने मॉर्निंग ऐक्शन की कड़ी में आज सुबह सात बजे रीवा जिले के अधिकारियों की क्लास लगाई।
वीसी के जरिए जिले के कलेक्टर एसपी सहित तमाम अधिकारी जुड़ें। अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए। सीएम ने कानून व्यवस्था, नल जल योजना, PM आवास योजना आदि को लेकर चर्चा की। पिछले कई मीटिंग में सीएम के सख़्त तेवर देखने को मिले है। सीएम ने नशा मुक्ति अभियान की भी जानकारी ली।
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से तीन कलाकार सम्मानित होंगे। खंडवा में आज किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर बड़ा आयोजन होगा। पटकथाकार अशोक मिश्रा, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का सम्मान होगा। पिछले 3 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते आयोजन नहीं हुआ था। शाम को सात बजे कार्यक्रम शुरू होगा। सीएम शिवराज वीसी के जरिए कार्यक्रम से जुड़ेंगे। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर कलाकारों को सम्मानित करेंगी।
प्रवासी भारतीय दिवस को लेकर सीएम शिवराज आज प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करेंगे। 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर इस बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होनी हैं। इंदौर में आठ जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक बड़ा कार्यक्रम होगा। देश और विदेश की ज़्यादा से ज़्यादा इनवेस्टर्स को समिट से जोड़ने की तैयारी है। शाम पांच बजे सीएम हाउस में वीसी के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें