स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाना है, जिस पर सबकी नजर रहेगी। क्योंकि ये मैच अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी, वहीं इंग्लैंड को अगर सीरीज में बने रहना चाहता है तो किसी भी कीमत पर ये मैच जीतना चाहेगा।

आज दूसरा टी-20

भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज कार्डिफ में खेला जाएगा, मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से  शुरू होगा।

पहले टी-20 में टीम इंडिया का कमाल

सीरीज के पहले ही टी-20 मैच में टीम इंडिया ने अपने तेवर दिखा दिए हैं कि वो किस तैयारी के साथ इस बार इंग्लैंड दौरे पर है, पिछले मैच में तो टीम के दो खिलाड़ी ही पूरी इंग्लिश टीम पर भारी पड़ गए थे, फिरकी गेंदबाजी में जहां कुलदीप यादव ने अकेले ही इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। तो वहीं लोकेश राहुल ने शानदार शतक जड़कर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में  मदद की। और इस तरह से सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली, जहां इंग्लैंड कहीं भी भारतीय टीम को टक्कर देता नहीं दिखा।

दूसरे टी-20 की तैयारी

जैसा की पहले ही कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि अपने मौजूदा इंग्लैंड दौरे में उनकी टीम कोई कोताही नई बरतेगी और सीरीज में शानदार खेल दिखाने का प्रयास करेगी, जिसका एक नजारा पहले टी-20 मैच में देखने को भी मिला है। वहीं इंग्लैंड भी पहले टी-20 मैच में हार के बाद और जोर शोर से तैयारी में जुटा है, जिससे वो दूसरे टी-20 मैच में बेहतर खेल दिखा सके, हलांकि इंग्लैंड के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। जो पहले मैच में ही इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं। अब देखना ये है कि दूसरे टी-20 में इंग्लिश बल्लेबाज युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव का कैसे सामना करते हैं। 

3 मैच की है टी-20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज है, सीरीज का पहला टी-20 मैच हो चुका है, दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाना है, और सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद अपने इस इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी।