स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप में भारत आज से अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है, हलांकि आज भारत का पहला मुकाबला हांगकांग की टीम से है। लेकिन इसके एक दिन बाद ही भारत का मुकाबला पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम से भी है।

आज भारत का मुकाबला

एशिया कप में आज भारत का मुकाबला हांगकांग के साथ खेला जाएगा, ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। विराट कोहली को आराम दिया गया है, एम एस धोनी की बल्लेबाजी पर भी सबकी नजर रहेगी।

कल पाकिस्तान से मुकाबला

इतना ही नहीं आज भारतीय टीम का मुकाबला हांगकांग की टीम से है, और 19 सितंबर बुधवार को पाकिस्तान से होगा, जिस पर दुनियाभर की नजर रहने वाली है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बहुत ही रोमांचक और हाईवोल्टेज होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मैच भी शाम 5 बजे से दुबई में ही खेला जाएगा। 

एशिया कप में भारत का इतिहास

बात एशिया कप में भारत के इतिहास की करें, भारत ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप में अपना कब्जा जमाया है, और अब देखना ये है कि इस बार भारतीय टीम कमाल कर पाती है या नहीं, भारतीय टीम ने अबतक 6 बार एशिया कप जीता है, श्रीलंका की टीम ने 5 बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया है, लेकिन फिलहाल मौजूदा टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करके श्रीलंका की टीम एशिया कप से बाहर हो गई है। श्रीलंका की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अपने दोनों ही मैच हार गई है, पहले मैच में बांग्लादेश ने हराया, और दूसरे मैच में अपगानिस्तान की टीम ने पटखनी दी।