एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) और वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ (Special Ops 2) दोनों ही आज के दिन रिलीज हो गई है. फिल्म और वेब सीरीज दोनों में करण टैकर मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अब एक ही दिन दो प्रोजेक्ट्स रिलीज होने पर अब करण टैकर (Karan Tacker) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए काफी खास है.

बता दें कि करण टैकर (Karan Tacker) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने दो प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. सामने आए वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि- “मेरे करियर में यह पहली बार है कि मेरी दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इसे कैसे स्वीकार करूं. मैं बहुत नर्वस और बेचैन हूं क्योंकि दोनों की भूमिकाएं एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और दोनों बिल्कुल अलग प्लेटफॉर्म पर हैं. एक फिल्म है, जबकि दूसरी ओटीटी पर.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) ने आगे कहा- हालांकि, मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दर्शकों ने मुझे डेढ़ साल से नहीं देखा है और अब वे मुझे और भी ज्यादा देख पाएंगे. लेकिन साथ ही प्रतिक्रियाओं ने मुझे लगातार चौकन्ना रखा है और मेरी रातों की नींद उड़ा दी है. इसलिए मैं बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं और हां, मैं इंतजार नहीं कर सकता.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) में करण टैकर (Karan Tacker) ने भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन समर रैना की भूमिका निभाई है. तो वहीं, वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ (Special Ops 2) में पहले सीजन से नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने रॉ ऑफिसर फारूक अली का किरदार निभाया है.