लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. सर्दी के सितम से प्रदेशवासी कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार झेल रहे हैं. राजधानी भीषण कोहरे की चपेट में है. कोहरे के चलते विजिब्लिटी कम हो गई है. तापमान में भारी गिरावट से ठंड बढ़ी है. मौसम विभाग ने 2 दिनों तक अलर्ट जारी किया है. आज का दिन मौसम विभाग ने सबसे ज़्यादा सर्द घोषित किया है.
मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन तक अभी ठंड से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2023 Date: 16 फरवरी से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित, देखें पूरी डेटशीट
कोहरे के चलते विसिबिलिटी जीरो हो गई है. हाड़ कपां देने वाली ठंड से लोग बेहाल हो रहे हैं. बर्फीली पछुआ हवाओं के चलते गलन बढ़ रही है. मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही मंगलवार की सुबह तक विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की. इन 19 जिलों में मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोहरे और गलन को लेकर येलो व ऑरेन्ज अलर्ट है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक