आज 5 नवंबर यानि धनतेरस का दिन है. धनतेरस के दिन महालक्ष्मी के सचिव कुबेर का पूजन होता है. इनके पूजन से अपार धन की प्राप्ति का वरदान मिलता है. इनके पूजन के लिए धनतेरस के दिन कई उपाय भी किए जाते हैं.
धनतेरस की शाम परिवार की मंगलकामना के लिए यम नाम का दीपक भी जलाया जाता है. धनतेरस के दिन धातु जैसे बर्तन, सोना, चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन दिन लोग खासतौर पर खरीदारी करते हैं. माना जाता है कि धनतेरस पर दिन के समय या संध्याकाल में अगर खरीदारी की जाए तो तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरी एक हाथ में अमृत कलश और दूसरे में आयुर्वेद का ग्रंथ लेकर प्रकट हुए थे. संदेश यही है कि स्वस्थ तन ही अमृत है. इस रात यम दीपक भी जलाया जाता है, जो घर-परिवार की मंगलकामना के लिए होता है.
आज ये चीजें जरूर खरीदें
पीतल या तांबे का बर्तन, सुगंधित धूप या अगरबत्ती, पंच दीपक, कमलगट्टे की माला, कमल का फूल, अनार, चंदन बटी, कौड़ी.
राहू काल के समय से मुक्ति
धनतेरस पर राहू काल सुबह 7.30 से 9 बजे तक ही है. इसलिए, संपत्ति, कार, आभूषण आदि खरीदने के लिए खूब समय है.
धनतेरस का शुभ मुहूर्त
सोना, चांदी, आभूषण- सुबह 11:36 से दोपहर 2:33 बजे तक.
इलेक्ट्रानिक उपकरण – दोपहर 2:35 से रात 8:35 बजे तक.
बर्तन और घर का सामान – शाम 5:35 से 7:30 तक.
भूमि, वाहन – सुबह 11:00 से दोपहर 2:30 बजे तक.
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पूजा मुहूर्त- शाम 6.05 बजे से 8.01 बजे
अवधि- 1 घंटा 55 मिनट
प्रदोष काल- 5.29 PM से 8.07 PM
वृषभ काल- 6:05 PM से 8:01 PM
त्रयोदशी तिथि आरंभ- 5 नवंबर, 01:24 AM
त्रयोदशी तिथि खत्म- 5 नवंबर, 11.46 PM.