दिल्ली। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर ये समुदाय आज बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है। एहतियातन सरकार और प्रशासन ने कई इलाकों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं ठप कर दी हैं।
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को महापंचायत बुलाने की इजाजत हाईकोर्ट ने दे दी है। महापंचायत बुलाने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। पहली शर्त यह है कि गुर्जर समाज की इस महापंचायत में 100 से अधिक लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब गुर्जर समाज ने आज से महापंचायत बुलाने का फैसला किया है। जिससे राज्य में सियासत से लेकर प्रशासन के बीच हलचल मची है।
इस महापंचायत को देखते हुए 16 अक्तूबर की मध्यरात्रि से 17 अक्तूबर की आधी रात तक राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में 2जी, 3जी और 4जी डेटा इंटरनेट, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया की सेवाएं ठप्प रहेंगी। इसके साथ कई इलाकों में मोबाइल सेवाएं भी ठप कर दी गई हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में गुर्जर समुदाय लंबे अरसे से अपने लिए अलग से आरक्षण की मांग कर रहा है।