स्पोर्ट्स डेस्क. आज का दिन भला कौन भूल सकता है. जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महेंन्द्र सिंह धोनी ने सिक्सर लगाया था और टीम इंडिया वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बन गई. ऐतिहासिक था मुकाबला और ये उपलब्धि भी
इस टीम के कप्तान थे महेंन्द्र सिंह धोनी, कपिल देव के बाद धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया कई सालों के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इसीलिए भारतीय क्रिकेट के लिए ये दिन भी बहुत खास है तो वहीं कप्तान के तौर पर महेंन्द्र सिंह धोनी के लिए भी खास, क्योंकि इस मैच में माही ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी, कप्तानी पारी जो खेली थी और अब एक बार फिर से आज का ही दिन माही के लिए यादगार बन गया क्योंकि आज के ही दिन माही को खास सम्मान जो मिला है.
धोनी को मिला सम्मान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया. इस दौरान एम एस धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल की ड्रेस में वहां मौजूद थे और इसी ड्रेस में इस सम्मान को हासिल किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं.
वैसे देखा जाए तो माही ने इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और अभी भी लगातार टीम इंडिया से खेल ही रहे हैं. धोनी को 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें 2009 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
44 हस्तियों का हुआ सम्मान
आज राष्ट्रपति भवन में 44 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया. जिसमें 19 बार के वर्ल्ड चैंपियन पंकज आडवाणी को भी पद्म भूषणा से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भी कई लोग मौजूद रहे.