अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा को सख्त कर दी गई है. कड़े सुरक्षा पहरे के बीच अयोध्या में मंदिर और मस्जिदों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. वहीं, अयोध्या आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है. पूरे शहर भर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें– ज्ञानवापी मामले में आज भी सुनवाई, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग पर वकील रखेंगे पक्ष

दरअसल, 6 दिसंबर 1992 में बाबरी का विवादित ढांचा गिराए जाने की 30वीं बरसी है. इसी को लेकर अयोध्या पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर सुरक्षा घेरा सख्त है. जनपद में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर बैरियर, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात किए हैं.

इसे भी पढ़ें– हंगामेदार होगा सदन का दूसरा दिन, अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

बता दें कि बाबरी मस्जिद गिरने के 40 साल बाद बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी एक बार फिर एक्शन में है. कमेटी की विशाल जनसभा का ऐलान है कि 6 दिसंबर को अयोध्या कांड को लेकर फैसला बाबरी एक्शन कमेटी काला दिवस मनाएगी. इसके लिए एक विशाल जनसभा भी करने की तैयारी है. जिसको लेकर शहर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा होटल और धर्मशालाओं में चेकिंग की जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है.

इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, CM योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक