
कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 8वां दिन है. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले राजद के विधायकों द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया गया, जहां हाथों में तख्ती लिए हुए, जिसमें लिखा हुआ है ‘आरक्षण चोर, गद्दी छोड़’.
‘युवा विरोधी सरकार है’
वहीं, राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा कि जब तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में लगभग 1 लाख से ज्यादा नौकरियां सृजित की थी, लेकिन सरकार ने अभी तक उसपर कोई फैसला नहीं किया है. यह एनडीए की सरकार बेरोजगार विरोधी और युवा विरोधी सरकार है.
नौकरी देने का वादा
आगे उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख से ज्यादा नौकरी देने का वादा तेजस्वी यादव ने किया था, लेकिन अभी तक कुछ वादे को पूरा नहीं किया गया है. इसके लिए हम विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें