कुंदन कुमार/पटना: Bihar News: आज आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. इस मौके पर देश उन्हें याद कर रहा है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद किया है.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं.

जीरादेई गांव में हुआ था जन्म

बता दें कि देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिला के जीरादेई गांव में हुआ था. राजेन्द्र प्रसाद के पिता महादेव सहाय संस्कृत एवं फारसी के विद्वान थे और उनकी माता कमलेश्वरी देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. वह एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल की सेवा दी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पेपर लीक को लेकर बिहार सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश को लेकर कह दी यह बात