Bihar Jobs News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 28 जुलाई 2025 है. आयोग की ओर से कुल 7279 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद निर्धारित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी, जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
कक्षा 1 से 5 के लिए शैक्षणिक योग्यता
स्पेशल स्कूल शिक्षक पद (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या समकक्ष) शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार ने भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डी.एल.एड (D.El.Ed) किया हो और उसके पास RCI का वैध सीआरआर (CRR) नंबर होना अनिवार्य है या फिर उम्मीदवारों के पास बीएड के साथ RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से ऐसा सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए, जो विशेष शिक्षा में बीएड के समकक्ष हो और जिसके साथ मान्य सीआरआर नंबर भी हो. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र (Cross Disability Area) में कम से कम 6 माह का अध्यापन प्रशिक्षण होना भी अनिवार्य है.
कक्षा 6 से 8 के लिए शैक्षणिक योग्यता
कक्षा 6 से 8 के स्पेशल स्कूल शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बीएड (B.Ed) किया हो तथा उनके पास RCI का वैध सीआरआर (CRR) नंबर होना आवश्यक है या फिर उम्मीदवारों के पास बीएड के साथ RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से ऐसा सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए, जो विशेष शिक्षा में बीएड के समकक्ष हो और जिसके साथ मान्य सीआरआर नंबर भी हो.
अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में प्रशिक्षण आवश्यक
उपरोक्त योग्यता के अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास अंतर दिव्यांगता क्षेत्र (Cross Disability Area) में कम से कम 6 माह का अध्यापन प्रशिक्षण (Teaching Training) भी होना अनिवार्य है.
श्रेणीवार आवेदन शुल्क
वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क इस प्रकार है. सामान्य वर्ग के लिए 750, एससी/एसटी, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित है. अन्य सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा.
आयु सीमा और सेवानिवृत्ति
स्पेशल स्कूल शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा वर्गवार इस प्रकार है. अनारक्षित (पुरुष) वर्ग के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 42 वर्ष तय की गई है. सभी वर्गों के लिए वार्धक्य सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष रखी गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा. लिखित परीक्षा, इसके आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट, और अंत में इंटरव्यू (साक्षात्कार) के माध्यम से. चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार के शैक्षणिक योग्यता, विषय विशेषज्ञता और इंटरव्यू में प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले धिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “Online Application” सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
- नया यूजर होने पर पहले रजिस्ट्रेशन करें। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर OTP वेरिफिकेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और मांगी गई सभी जानकारियां जैसे कि नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि भरें.
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और आरक्षण से संबंधित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
- अपने श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन मोड से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- सभी जानकारी जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल ले लें.
ये भी पढ़े- Bihar News: इस दुल्हन से शादी करके दूल्हे गंवा देते हैं लाखों रुपये, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें