Bihar SIR: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) का आज सोमवार (1 सितंबर) को आखिरी दिन है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और सुधार कराने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर बीएलओ आवेदन लेंगे। अगर अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है, या आपको किसी का नाम हटवाना अथवा सुधार करवाना है तो यह आपके पास अंतिम मौका है।
राजद ने सौंपे महज 10 आवेदन
इस अभियान को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। जहां आम जनता और युवा बड़ी संख्या में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों की तरफ से नाम हटवाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
भाकपा-माले ने अब तक 118 आवेदन दिए हैं, जिनमें से 103 नाम हटवाने और सिर्फ 15 नाम जोड़ने से संबंधित हैं। राजद (RJD) की ओर से केवल 10 आवेदन सौंपे गए हैं, जो सभी नाम जोड़ने से जुड़े हैं। इसके अलावा अन्य किसी दल की ओर से अब तक आवेदन नहीं आए हैं।
आम मतदाताओं की भारी भागीदारी
आंकड़ों पर नजर डालें तो आम मतदाताओं से अब तक 33,326 आवेदन नाम जोड़ने के लिए और 2,07,565 आवेदन नाम हटवाने के लिए मिले हैं। वहीं इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है। अब तक 15,32,428 नए युवा (18 वर्ष से ऊपर) मतदाता वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म-6 भर चुके हैं। जिला स्तर पर गठित विशेष टीम अब सभी दावे और आपत्तियों की जांच करेगी। नियमों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
30 सितंबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
गौरतलब है कि इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त से 1 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। अब 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है, जिस पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें