कुंदन कुमार, पटना। पहले चरण का चुनाव प्रचार आज देर शाम पांच बजे थम जाएगा। विधानसभा के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर ,गोपालगंज, सीवान, सारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिला शामिल है।
45,341 बूथ पर होगा मतदान
इन जिलों में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाताओं के लिए कुल 45,341 बूथ बनाए गए है। पहले चरण के लिए कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब देखना यह है कि कौन-कौन उम्मीदवार जनता की पहली पसंद बनते हैं। वैसे चुनाव आयोग ने मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली है। कल देर शाम सभी बूथों पर ईवीएम पहुंचा दिया जाएगा।
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आज चुनावी मैदान में उतरेंगे एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेता
- गृहमंत्री अमित शाह की आज 3, जेपी नड्डा की 2 और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 4 रैलियां.. यूपी के सीएम योगी भी आज 4 जगहों पर प्रचार करेंगे।
 - पीएम मोदी आज बिहार NDA के महिला बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। वह दोपहर साढ़े 3 बजे मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बातचीत करेंगे।
 - कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आज बिहार में तीन रैलियां हैं। वह औरंगाबाद, कुटुंबा और वज़ीरगंज में प्रचार करेंगे। उधर, RJD नेता तेजस्वी यादव आज धुआंधार प्रचार करेंगे। वह 17 रैलियों को संबोधित करेंगे।
 - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सीमांचल और कोसी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और वैशाली में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।
 
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में ठंड ने दी दस्तक, ग्रामीण इलाकों में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

