लखनऊ. यूपी विधानसभा के मनसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन है. आज विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव पर सबकी नजर रहेगी. आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सदन में बोल सकते हैं. इससे पहले गुरुवार को सत्र के चौथे दिन सरकार ने साफ कर दिया कि वह जातिवार जनगणना नहीं करवाएगी.
इसे भी पढ़ें: शरारती तत्वों ने ईदगाह का गुंबद किया क्षतिग्रस्त, माहौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश
विधानसभा के दोनों सदनों में योगी सरकार ने कहा कि जनगणना कराने के लिए जनगणना अधिनियम 1948 और जनगणना नियमावली 1990 बनाए गए हैं. इसी के तहत भारत सरकार जनगणना का काम करवाएगी. सरकार के इस जवाब के विरोध में सपा के सदस्य के सदन के बीच में आकर धरना देने लगे. इसके बाद सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: मुख्तार असांरी पर गैंगस्टर केस में बहस पूरी, MP-MLA कोर्ट 22 अगस्त को सुनाएगी फैसला
सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने पूछा था कि क्या प्रदेश में जातीय जनगणना करवाने की सरकार की कोई योजना है? सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया. विधान परिषद में सपा नेताओं नरेश उत्तम पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कई राज्यों में जातीय जनगणना हो रही है. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ इन्हीं पिछड़ों के वोट से जीत रहे हैं, लेकिन उन्हें उनका ही हक नहीं दे रहे.
इसे भी पढ़ें: जेल से छुटकर आया तो 3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, बच्ची चिल्लाई तो ईंट मारकर ली जान
इस पर पलटवार करते हुए नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब ये सत्ता में थे तब पिछड़ों की याद क्यों नहीं आई. असल में इनको पिछड़ों से इनको कोई लेना-देना नहीं है, 2024 का एजेंडा सेट कर रहे हैं. यह केंद्र सरकार का विषय है.
इसे भी पढ़ें: UP विधानमंडल के मानसून सत्र का आज चौथा दिन, कार्य संचालन नियमावली के नए नियम पर होगी बहस
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक