Today Last Farewell To Dead Of Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को आज आखिरी विदाई दी जा रही है। इस हमले में 11 राज्यों औकर दो केंद्र शासित प्रदेश के कुल 25 लोगों की मौत हुई है। वहीं दो विदेशी लोगों की मौत हुई थी। पुणे में बेटी ने पिता को मुखाग्नि दी। वहीं गुजरात में पिता-पुत्र की साथ चिता जली। रायपुर के दिनेश मिरानिया और ओडिशा के प्रशांत सतपथी की अंतिम संस्कार किया गया। वहीं कानपुर के शुभम द्विवेदी को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में मृतक मधुसूदन राव का अंतिम संस्कार चल रहा है।
इनके अलावा जिन मृतकों का आज अंतिम संस्कार होना है, उनमें जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ, इंदौर के सुशील नथानियल, रायपुर के दिनेश मिरानिया और भारत भूषण और गुजरात के तीन मृतक शामिल हैं।
गुजरात- पिता-पुत्र की साथ जली चिता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में गुजरात के तीन लोग गोलीबारी का शिकार हुए हैं। मृतकों में भावनगर के रहने वाले पिता-पुत्र के साथ सूरत निवासी बैंककर्मी शामिल हैं। आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों में भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे स्मित परमार का आज एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। घर से जैसे की एक साथ पिता-पुत्र की अर्थी निकली, लोगों के आंखों में आंसू आ गए। हर कोई गमगीन दिखा। इसके अलावा सूरत के शैलेश कलाठिया का भी अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार भावनगर के कालियाबीड़ नंदनवन सोसाइटी स्ट्रीट नंबर 7 में रहने वाले परिवार ने अपना मकान बेच दिया था। यतीश परमार पत्नी काजल परमार और बेटा स्मित परमार के साथ 16 अप्रैल को सुरेन्द्रनगर से जम्मू तवी के लिए ट्रेन में गए थे। वह मोरारी बापू का प्रवचन सुनने गए थे। मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले में आतंकवादी हमले में पिता यतीश परमार और पुत्र स्मित परमार की मौत हो गई। पिता-पुत्र की एक साथ मौत से भावनगर में रहने वाले उनके परिजन शोक में हैं।
पुणे- बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें संतोष जगदाले भी थे। आतंकियों ने संतोष जगदाले को पत्नी और बेटी के सामने सिर, कान और पीठ पर गोली मारी।
जगदाले अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने आए थे। उनके साथ पत्नी और बेटी भी थी। साथ में एक महिला रिश्तेदार भी थी। आतंकियों ने तीनों महिलाओं को छोड़ दिया।जगदाले की बेटी ने बताया कि, आतंकियों ने उनके पिता से कलमा पढ़ने को कहा था, जब वह नहीं पढ़ पाए तो गोली मार दी। हाथों में बंदूक लिए आतंकी टेंट में छिपे लोगों को ढूंढकर मार रहे थे।
छत्तीसगढ़- दिनेश का हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया (Dinesh Mirania) का आज रायपुर में अंतिम संस्कार किया गया। बेटे शौर्य ने दिनेश मिरानिया को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में राज्यपाल रामेन डेका, CM साय और स्पीकर रमन सिंह भी मौजूद रहे। अंतिम यात्रा निकलने से पहले कारोबारी की पत्नी नेहा बेहोश हो गईं थी, उन्हें परिजन घर के अंदर लेकर गए। अंतिम यात्रा में परिजन और स्थानीय लोग रोते नजर आए।
आतंकी हमले को लेकर शहर में आक्रोश है। सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे चिपका दिए हैं, आतंकियों की तस्वीरें लगा दी हैं, उसके ऊपर से लोग गुजर रहे हैं, थूक रहे हैं, गाली दे रहे हैं।
हरियाणा- लेफ्टिनेंट विनय नरवाल पंच तत्व में विलीन
पहलगाम में क्रूर आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) का बुधवार को करनाल में अंतिम संस्कार हो गया। विनय नरवाल की बहन ने ही उनका अंतिम संस्कार किया। पूरा परिवार और इलाका इससे सदमे में था और हजारों लोगों की भीड़ इस मौके पर पहुंची थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी जब करनाल में उनके घर पहुंचे तो विनय नरवाल की छोटी बहन ने आपा खो दिया। भाई को खोने से बदहवास बहन ने रोते-रोते आरोप लगाया कि आतंकी हमले में गोलियां लगने के बाद भी विनय नरवाल काफी देर तक जिंदा थे, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा।
नायब सिंह सैनी से बातचीत करते हुए विनय की बहन ने आपा खो दिया। उन्होंने रोते हुए कहा, ‘कोई नहीं आया डेढ़ घंटा तक। वहां कोई भी नहीं आया, वह जिंदा था और कोई आता तो वह बच सकता था। वहां आर्मी होती तो वह बच सकता था। इसके आगे वह रोते-चिल्लाते हुए कहती हैं कि मुझे वह मरा हुआ चाहिए, जिसने मेरे भाई को मारा। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह मरेगा, जिसने विनय नरवाल को मारा।
राजस्थान- जयपुर के CA नीरज उधवानी का अंतिम-संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार जयपुर के नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई किशोर उधवानी ने मुखाग्नि दी। मोक्षधाम में पत्नी आयुषी नीरज की पार्थिव देह के पास हाथ जोड़कर बिलखती रही। परिवार वालों के बार-बार संभालने के बावजूद उसकी आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
सीएम भजनलाल शर्मा गुरुवार सुबह मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे और नीरज को श्रद्धांजलि दी। सीएम नीरज की मां ज्योति से भी मिले। सीएम को देखते ही ज्योति फूट-फूटकर रोने लगी। सीएम ने उनके आंसू पोछे और सांत्वना दी।
बिहार- IB अफसर मनीष रंजन का हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले बिहार के मनीष रंजन का आज सुबह अंतिम संस्कार किया गया। पत्नी और परिवार वालों के सामने आतंकियों ने मनीष रंजन को गोली मारी थी। मनीष का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 9 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने मनीष को श्रद्धांजलि दी।
मनीष पिछले 2 सालों से IB के हैदराबाद ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर के पद पर पोस्टेड थे।परिवार का कहना है कि उनकी पहली नौकरी एक्साइज इंस्पेक्टर के तौर पर थी, बाद में IB अफसर बने। हालांकि, सरकार की लिस्ट में उन्हें एक्साइज इंस्पेक्टर बताया गया है।
मध्यप्रदेश- सुशील नथानियल के ताबूत से लिपटकर रोई पत्नी
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मध्य प्रदेश के सुशील नथानियल (Sushil Nathaniel) का भी आज अंतिम संस्कार किया गया। सुशील का जूनी इंदौर कब्रिस्तान में दफनाया गया। ईसाई रीति रिवाज से उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले सुशील की अंतिम यात्रा वीणा नगर स्थित उनके घर से शुरू हुई। इसमें परिजन, रिश्तेदार, सहकर्मी और पड़ोसी साथ रहे। पार्थिव शरीर विशेष वाहन में नंदा नगर चर्च पहुंचाया गया। यहां प्रार्थना के बाद कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ।
अंतिम यात्रा से पहले सुशील के घर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पत्नी जेनिफर उनके ताबूत से लिपटकर रोईं। पिता बदहवास नजर आए। ये दृश्य देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। सुशील को श्रद्धांजलि देने मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई राजनीतिक-सामाजिक हस्तियां पहुंची।
यूपी- कानपुर के शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले यूपी के कानपुर के शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। जैसे ही घर से ड्योढ़ी घाट के लिए शव यात्रा निकली। पत्नी चीख पड़ीं। पत्नी ने 2 दिन से अपने पति की शर्ट पहन रखी थी। उन्होंने वह शर्ट उतारी। उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने वह शर्ट उतारी। उसे सीने से लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। यह देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
पत्नी एशान्या लगातार अपने पति की फोटो देख रही हैं और बार-बार उस पर हाथ फेर रही हैं। मां रो-रोकर बेसुध हो जा रही है। वह बीच-बीच में चीख पड़ती हैं। कहती हैं- आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। तड़पा-तड़पा कर उन्हें मारा जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक