टेक डेस्क. ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी का हाल ही भारत में लांच हुआ नया स्मार्टफोन रियलमी 2 आज यानि 11 सितंबर को एक बार फिर से सेल के लिए है. फोन की बिक्री आज फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे होगी. रियलमी 2, इसी साल की शुरुआत लांच में हुए रियलमी 1 का अपग्रेडेड वर्जन है. खासियत की बात करें तो 8,999 रुपये में आईफोनx  जैसी डिस्प्ले के साथ लांच होने वाला यह सबसे सस्ता फोन है.

रियलमी 2 की कीमत और लांचिंग ऑफर

रियलमी 2 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये है. यह फोन फिलहाल डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड कलर वेरियंट में मिलेगा, वहीं इसका डायमंड ब्लू कलर वेरियंट अक्टूबर की शुरुआत में भारत में आएगा.

रियलमी 2 का सीधा मुकाबला शाओमी एमआई ए2, रेडमी वाय2, रेडमी 6 प्रो और आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 से होगा. लांचिंग ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही जियो की ओर से 120 जीबी डाटा और 4,200 रुपये का फायदा मिलेगा.

रियलमी 2 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720X1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.

रियलमी 2 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर F/2.2 है. इसके अलावा फोन में 4230 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है.