अमृतांशी जोशी, भोपाल। भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मध्यप्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 11 बजे आरोग्य भारती द्वारा आयोजित ‘वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज नीड ऑफ ऑवर में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि पूजन भी करेंगे। शाम 5 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यह कार्यक्रम होगा। राष्ट्रपति कल सुबह उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
प्रदेशवासियों को आज बड़ी सौगात मिलेगी। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 4 नए भवनों का लोकार्पण करेंगे। रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर आर्थोपेडिक का करेंगे भूमि-पूजन। 154 करोड़ 78 लाख 8 हजार रूपये लागत की 8 शहरी स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन और 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये लागत के 4 स्वास्थ्य संस्थाओं के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण होगा। देवास,जबलपुर ,सीहोर ,शाजापुर,भोपाल, इंदौर ,उज्जैन के जिला और सिविल अस्पताल का उन्नयन और निर्माण कार्य का करेंगे भूमिपूजन करेंगे नए सिविल अस्पताल मिलेंगे और जिला अस्पतालों का उन्नयन होगा।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट को लेकर मैपिंग तैयार किया गया है। आमजन को परेशानी न हो इसलिए रूट प्लान जारी किया है। सुबह 10.50 बजे मिंटो हॉल में होने वाले कार्यक्रम के दौरान बदला रहेगा रुट। रोशनपुरा चौराहे से राजभवन की ओर जाने वाली सड़क का लाल परेड तिराहे तक बन्द रहेगा यातायात। पीएचक्यू तिराहे से छोटा तालाब होते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।इसी तरह रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहे से होते हुए व्यवस्था की गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक