लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ कर दिया है. राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश दुनिया के तमाम दिग्गज उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा. इसी क्रम में आज यूपी जीआईएस 2023 का दूसरा दिन है. जिसमें आज कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.
समिट के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. वे दोपहर 15.30 से जीआईएस में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज लखनऊ आएंगीं. वे भी जीआईएस 2023 में शामिल होंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर 2.45 बजे लखनऊ पहुंचेंगी.
इसके अलावा आज सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया और वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी होंगे. तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमन, अनुराग सिंह ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश विभिन्न सेशन्स में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- Netflix से महंगा पड़ेगा ट्विटर का Blue Tick Subscription, जानें दोनों की कीमत में अंतर
इन्वेस्टर समिट में शिरकत करने के लिए राजधानी पहुंचें निवेशकों के आवागमन के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ से 1750 लक्जरी गाड़ियां मंगवाई गईं हैं. इसमें 800 लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी शामिल किया गया है. मेहमानों के आवागमन के लिए मर्सिडीज, जैगुआर, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां मंगवाई गईं हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक