कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. कल विपक्ष ने जातीय गणना के बाद बिहार में आरक्षण के कोटा को बढ़ाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था. साथ ही स्मार्ट मीटर में बड़े घोटाले का आरोप भी लगाकर हंगामा किया था. 

आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग 

दरअसल, कल बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे के बाद नहीं चल सकी थी, जबकि विधान परिषद की कार्रवाई लगातार चलती रही है और कई  विधेयक भी उसे दौरान पास किए गए. आज फिर से असर है कि दोनों सदनों में विपक्ष हंगामा करेगा. विपक्ष का मुख्य रूप से बिहार में जातिगत जनगणना करने के बाद आरक्षण का कोटा जो बढ़ाया गया था, उसे लागू करने की मांग है. 

विपक्ष कर सकता है हंगामा 

साथ ही है स्मार्ट मीटर को लेकर भी विपक्ष के तेवर काफी कड़े हैं, अब देखना यह है कि इन सब मामले को लेकर सत्ता पक्ष सदन के अंदर क्या कुछ जवाब देता है या फिर विधानसभा की कार्यवाही को विपक्ष बाधित करने में सफल होता है. कल विपक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया था, जिसे विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने खारिज कर दिया था. फिलहाल आरक्षण के मुद्दे पर आज भी विपक्ष सदन के अंदर हंगामा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हर्षवर्धन सिंह, बक्सर में खुशी का माहौल