कुंदन कुमार/पटना: आज मकर संक्रांति है, ऐसे में सभी पार्टी सियासी चूड़ा-दही भोज का आयोजन कर रही है. वहीं, लालू यादव के आवास पर भी आज चूड़ा-दही भोज है, लेकिन इस बार लालू प्रसाद यादव सिर्फ मुस्लिम और महिला कार्यकर्ताओं को चूड़ा-दही भोज खिलाएंगे. इस बार आयोजन से राजद के सभी एमएलए, एमएलसी और जिला अध्यक्षों को दूर रखा गया है. सबको अपने क्षेत्र में 14 जनवरी से 17 जनवरी के बीच चूड़ा-दही भोज करने का निर्देश दिया गया है. इस बार किसी अन्य दल के नेता को भी लालू आवास पर कोई आमंत्रण नहीं दिया गया है. सिर्फ स्थानीय कार्यकर्ता लालू प्रसाद के करीबियों और मुस्लिम समाज के लोगों को भोज में बुलाया गया है. 

चूड़ा-दही भोज का आयोजन 

वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भी चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है. उसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी कार्यालय में भी आज चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी समय चिराग पासवान के पार्टी द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज में शामिल हो सकते हैं. आज ही जदयू के कई नेताओं के यहां भी चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है. जिस तरह पहले यह कहा जा रहा था कि चूड़ा-दही भोज के बाद बिहार में सियासत में बदलाव देखने को मिलेगी. 

सियासत में बदलाव 

फिलहाल, अभी जिस तरह से स्थिति बना हुआ है. उससे स्पष्ट है कि कहीं से भी कोई बिहार के सियासत में बदलाव नहीं होने वाला है. राष्ट्रीय जनता दल को लेकर जो कहा जा रहा था कि लालू यादव इस बार चूड़ा-दही का आयोजन करेंगे. नीतीश कुमार को भी न्योता देंगे. नीतीश कुमार भी आएंगे, लेकिन सब कुछ सिर्फ हवा में रह गया, क्योंकि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने आवास पर चूड़ा-दही भोज, तो कर रहे हैं, लेकिन वह अपने करीबियों के साथ-साथ छोटे नेताओं को सिर्फ चूड़ा-दही भोज में आमंत्रित किया है. किसी अन्य पार्टी और बड़े नेताओं के लोगों को आमंत्रित तक नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: तेज पछुआ हवा ने बदला बिहार का मौसम, जानें अपने शहर का हाल