शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 16 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकार किए गए थे। एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र रिजेक्ट किया गया था। धीरन शाह इनवाती के अलावा कांग्रेस ने अपने दो नेताओं से नामांकन भरवाया है। आज दोनों नेता नामांकन वापस ले सकते हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में इंदौर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन आपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद अक्षय बीजेपी में शामिल हो गए। इसे देखते हुए कांग्रेस ने सतर्कता बरती। यही वजह है कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन तीन नामांकन फॉर्म जमा किये है। कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के अलावा शोभारम भलावी और नवीन मरकाम ने भी नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

MP Morning News: CM मोहन मीसाबंदियों के सम्मेलन में होंगे शामिल, छिंदवाड़ा दौरे पर PCC चीफ, आज जारी होगा नर्सिंग परीक्षा कैलेंडर

अमरवाड़ा उप चुनाव प्रक्रिया

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू की गई। 21 जून तक नामंकन दाखिल किए गए। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच हुई। आज 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है। निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच नहीं हुई सुलह, संत के प्रतिनिधियों ने मध्यस्थता के दावे को किया खारिज

अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला

एमपी के छिंदवाड़ा जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती (Dheeransha Invati) को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कमलेश शाह (Kamlesh Shah) को टिकट दिया है। कमलेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं बीजेपी और कांग्रेस के बीच समीकरण बिगाड़ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावन भलावी को कैंडिडेट बनाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m