हेमंत शर्मा, उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज वैकुंठ चतुर्दशी पर हरिहर मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। जहां बाबा महाकाल हरि के दरबार में भगवन विष्णु को सृष्टि का भार सौंपेंगे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने इस वर्ष हरिहर मिलन समारोह के दौरान पटाखे और हिंगोट चलाने पर प्रतिबंध लगाया है।

आत्महत्या करने युवक ने नदी में लगाई छलांग, मौत के मुंह से खींच लाया पुलिस का जवान

हर साल हरिहर मिलन के अवसर पर शहर में बड़ी घूम देखने को मिलती है। पिछली बार की तरह ठीक इस साल भी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने हरिहर मिलन समारोह के दौरान पटाखे और हिंगोट चलाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में समारोह के दौरान पटाखे और हिंगोट से कई लोग घायल हो चुके हैं।

आठवीं कक्षा की 15 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: हाथ-पैर बांधकर दो नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम, वीडियो भी बनाया, दोनों आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन करवाया जाए। कलेक्टर ने साफ किया है कि नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

बतादें कि, बाबा महाकाल आज रात 11 बजे सृष्टि का भार सौंपने के लिए हरि के दरबार पहुंचेंगे। जिसमें महाकाल मंदिर से बाबा की पालकी बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m