MP Weather Report: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पूरा प्रदेश कोहरे की चादर से ढक गया है। घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही है। रात के साथ ही दिन में भी सर्दी पड़ रही है। फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत नहीं मिलेगी। ठंड और कोहरा अभी बरकरार रहेगा। आइए एक नजर डालते है मौसम के ताजा हाल पर…

कई शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, मंदसौर सबसे चिल्ड

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिसका मध्य प्रदेश में असर देखने को मिलेगा। वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का असर है। जिससे कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। कई शहरों का तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। शनिवार-रविवार की रात में मंदसौर सबसे ठंड रहा। यहां पारा 2.5 डिग्री दर्ज हुआ। शहडोल के कल्याणपुर में 2.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। शाजापुर के गिरवर में 3.2 डिग्री, राजगढ़ में 3.5 डिग्री और पचमढ़ी में 3.8 डिग्री रहा।

इंदौर से ज्यादा ठंडा ग्वालियर

छतरपुर के नौगांव में 4.2 डिग्री, उमरिया में 4.5 डिग्री, राजधानी भोपाल और खजुराहो में 4.8 डिग्री, मलाजखंड में 5.1 डिग्री, रायसेन में 5.6 डिग्री, शिवपुरी-मंडला में 6 डिग्री, ग्वालियर में 6.2 डिग्री, दतिया में 6.3 डिग्री, इंदौर में 6.6 डिग्री, दमोह में 6.8 डिग्री, सतना में 7.1 डिग्री, जबलपुर में 7.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 7.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 8 डिग्री, गुना, सीधी-श्योपुर में 8.2 डिग्री, उज्जैन-बैतूल में 8.5 डिग्री, रतलाम में 8.6 डिग्री, खंडवा-सागर में 9 डिग्री, खरगोन में 9.2 डिग्री, धार में 9.5 डिग्री और सिवनी में पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिन भी ठंडा

मध्यप्रदेश में रात के साथ ही दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश में दिन में भी कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है। रविवार को सीधी जिले में दिन का पारा 20.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पचमढ़ी और मलाजखंड में 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

आज यहां अलर्ट

आज सोमवार को भी कोहरा और ठंड का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, छतरपुर, सिंगरौली, सीधी, भिंड, दतिया, निवाड़ी, रीवा, टीकमगढ़, पन्ना, सतना और मैहर में घना कोहरा रहेगा। वहीं भोपाल, इंदौर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और शाजापुर समेत कई जिलों में मध्यम कोहरा है। मौसम विभाग ने आज भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H