Today MP Weather Report: मध्य प्रदेश में ठिठुरन का दौर जारी है। राजधानी समेत कई इलाकों में दूसरे दिन भी शीतलहर चली। शहडोल के कल्याणपुर में सबसे कम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल में 7 डिग्री, जो सामान्य से पांच डिग्री कम रिकॉर्ड हुआ। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। आइए एक नजर डालते है मौसम के हाल पर…
दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश हुई है। पहाड़ी राज्यों से सर्द हवाएं मध्य प्रदेश पहुंच रही है। जिससे प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही है। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग में है।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: दो दिन खजुराहो से चलेगी सरकार, कैबिनेट बैठक समेत होंगी विभागीय समीक्षा, भोपाल में SIR डिजिटाइजेशन पूरा, राजधानी में बिजली रहेगी गुल, कल लाडली बहनों के खातों में आएगी राशि
यहां कोल्ड डे-कोल्ड वेव की चेतावनी
प्रदेश में अगले दो दिन तक कोल्ड वेव और कोल्ड डे दोनों ही स्थिति देखने को मिलेगी। भोपाल और इंदौर में इसका असर ज्यादा रहेगा। आज सोमवार को इंदौर, शाजापुर, नरसिंहपुर-धार जिले में कोल्ड डे (Cold Day) और भोपाल में शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट है।
सबसे कम तापमान यहां, 20 से ज्यादा जिलों में 10 डिग्री से नीचे
बात करे बीती रात की तो सबसे कम तापमान शहडोल का कल्याणपुर में दर्ज किया गया। यहां लगातार दूसरी रात पारा 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में 5.4 डिग्री, उमरिया में 6.1 डिग्री, राजगढ़ में 6.6 डिग्री, रीवा में 6.8 डिग्री, भोपाल में 7 डिग्री, मलाजखंड में 7.1 डिग्री, मंडला में 7.4 डिग्री, खजुराहो में 7.8 डिग्री, शिवपुर-नरसिंहपुर और नौगांव में 8 डिग्री, इंदौर-ग्वालियर और छिंदवाड़ा में 8.4 डिग्री, जबलपुर और रायसेन में 8.6 डिग्री, बैतूल में 8.7 डिग्री, सतना में 9.3 डिग्री, श्योपुर-सीधी और दमोह में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


