नई दिल्ली. जिस जिलाध्यक्षों की लिस्ट का इंतज़ार कांग्रेस को लंबे अर्से से था वो लिस्ट आज या कल आ सकती है. दिल्ली के सूत्रों के मुताबिक चुनाव नज़दीक है और संगठन के कामों में तेज़ी लाना ज़रुरी है. इस संबंध में पुनिया ने दिल्ली जाने से पहले पीसीसी चीफ भुपेश बघेल से चर्चा की थी.

चर्चा है कि रायपुर शहर, धमतरी, दुर्ग ग्रामीण, जगदलपुर ग्रामीण, कांकेर, बलौदाबाजार,राजनांदगांव ग्रामीण, बिलासपुर ग्रामीण, जांजगीर चांपा, अंबिकापुर और मुंगेली जिले के जिलाध्यक्ष बदले जा रहे हैं. कुछ दावेदारों को प्रदेश कार्यकारिणी में शिफ्ट किया जा सकता है. चर्चा है कि जिलाध्यक्ष को लेकर कुछ जिलों में नाराज़गी है. इस नाराज़गी को शांत किया जाए, कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व इसे लेकर आखिरी तक कवायद करता रहा.

सबसे ज़्यादा चर्चा रायपुर शहर अध्यक्ष को लेकर है. यहां दो नामों विकास उपाध्याय और गिरीश दुबे को लेकर चर्चा है.