कुंदन कुमार/पटना: पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर थे. पहलगाम घटना को लेकर उन्होंने जमकर अपनी बाते कही और कहा कि जिस तरह का  दुस्साहस किया गया है. उसको लेकर जो सजा होगी, उसे याद रखा जाएगा. वहीं, पीएम मोदी के भाषण पर पटना के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि भारत ने जो कदम इस हमले के बाद उठाया है, वो ठीक है. कई लोगों का कहना था कि इजराइल जिस तरह छोटा देश होकर हमास और हिजबुल्ला को नेस्तनाबूद किया है, उसी तरह भारत को भी पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए. 

‘अब कार्रवाई होती है’

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. अपने भाषण में पीएम मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो सजा दी जाएगी, उसे दुनिया याद रखेगी. उन्होंने कहा कि भारत अब उस दौर में नहीं है, जब आतंकवाद के खिलाफ केवल बयानबाजी होती थी, अब कार्रवाई होती है.

सरकार के रुख की सराहना की

वहीं, पटना में लोगों ने पीएम मोदी के इस बयान का समर्थन किया और सरकार के रुख की सराहना की. आम जनता का कहना था कि भारत ने हमले के बाद जो कड़े कदम उठाए हैं, वे एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाते हैं. लोगों ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि भारत भी इजराइल की तरह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए.

ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो

कई लोगों ने अपनी राय में कहा कि इजराइल एक छोटा देश होते हुए भी हमास और हिजबुल्ला जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है और उन्हें नेस्तनाबूद करने से पीछे नहीं हटता. उसी प्रकार भारत को भी पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो. कुल मिलाकर पीएम मोदी के बयान ने लोगों के मन में सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत किया है. जनता अब उम्मीद कर रही है कि सरकार केवल बयान तक सीमित न रहकर ठोस और असरदार कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर राजद ने एक दिवसीय धरना का किया आयोजन, कहा- ‘बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है’