प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को 80 हजार करोड़ से अधिक निवेश वाली योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. देश भर के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री बताएंगे कि कैसे यूपी तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह राज्य एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने का सामर्थ्य रखता है.

 योगी सरकार 2.0 के पहले तीन महीने में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगने वाली 80224 करोड़ रुपये की 1406 परियोजनाओं का डिजिटली शिलान्यास करेंगे.

विकास यात्रा दर्शाया गया

सुबह 11 बजे होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक और औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी खास तौर पर मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) समारोह स्थल पर आने से पहले प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. इसमें यूपी की निवेश विकास यात्रा का दर्शाया गया है. गौरतलब है कि इन निवेश परियोजनाओं के अमल में आने पर दो साल में पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

यह दिग्गज भी होंगे शामिल

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के एमडी गौतम अडानी, निरंजन हीरानंदानी, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली भी मौजूद रहेंगे.

इन क्षेत्रों में होगा निवेश

डाटा सेंटर,  कृषि आधारित उद्योग, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें