राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे भोपाल और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम डॉ यादव करोड़ों के विकास कार्यों की भी सौगात देंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

दोपहर 12:40 बजे रवीन्द्र भवन आगमन
12:45- राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान अलंकरण समारोह, संस्कृति विभाग का आयोजन
1:40- स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
2 बजे एयरपोर्ट इंदौर, जिला इंदौर आगमन
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत उज्जैन में आयोजित तीर्थयात्रा कार्यक्रम के शुभारंभ
3 बजे ISBT/मेट्रो स्टेशन आगमन एवं निरीक्षण
3:40 बजे सांची प्लांट आगमन
4:30 बजे स्थानीय कार्यक्रम- सांची प्लांट का भ्रमण/चर्चा
5:30 बजे शहीद अमृतादेवी पार्क आगमन स्थानीय कार्यक्रम- शहीद अमृतादेवी पार्क का लोकार्पण
6:20 बजे मोहता बारा आगमन सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एम. जी. एम. मेडिकल कॉलेज आगमन, सी टी मशीन का लोकार्पण
6:40 बजे शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय आगमन, नवीन ब्लॉक लोकार्पण
6:55 बजे होल्कर साइंस कॉलेज आगमन, लाईब्रेरी का उद्‌घाटन
7:10 बजे इंदौर से जिला उज्जैन आगमन, स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम

विक्रमादित्य के नाम से न्याय के क्षेत्र में मिलेगा पुरस्कार

मध्यप्रदेश सरकार विक्रमादित्य के नाम से न्याय के क्षेत्र में पुरस्कार देगी। विक्रमोत्सव 26 फरवरी से 5 जून 2025 (महाशिवरात्रि से गंगा दशहरा तक) आयोजित होगा। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि महाराजा विक्रमादित्य ने दानशीलता, वीरता, सुशासन और न्यायप्रियता के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए थे। इसलिए न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्व सम्मानित किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान भोपाल में बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री ने विक्रमोत्सव-2025 की रूपरेखा पर मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m