राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कल पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सम्पदा 2.0 सॉफ्टवेयर का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दोपहर एक बजे से कार्यक्रम होगा।

मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड की जाने वाली प्रॉपर्टी की जीआईएस मैपिंग, बॉयोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के साथ ई-साइन और डिजिटल सिग्नेचर व्यवस्था सभी जिलों में शुरू होगी। अभी तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार जिलों में इस पर काम हो रहा था। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अब रजिस्ट्री के लिए गवाह की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सब रजिस्ट्रार रजिस्ट्री कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में चला ‘मोहन’ मैजिक: जम्मू की जिस सीट पर किया प्रचार, वहां BJP ने लहराया परचम, हरियाणा में भी 4 पर मिली जीत

बुधनी के बाद विजयपुर मिशन

सीएम डॉ मोहन यादव आज विजयपुर विधानसभा जाएंगे। सुबह 11.40 बजे एयरपोर्ट ग्वालियर आगमन होगा। 12.15 बजे हेलीपेड वीरपुर जिला श्योपुर, 12.30 बजे 02.30 तक संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का सम्मलेन, लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 02.40 से 03.10 बजे तक हेलीपेड वीरपुर से हेलीपेड सुर्जनपुर, जिला मुरैना आगमन, स्व. अमर सिंह डण्डोतिया जी की छतरी पर माल्यार्पण करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन और भ्रमण करेंगे।

सीएम राईज स्कूल का भूमिपूजन करने के बाद हेलीपेड सुर्जनपुर, मुरैना से एयरपोर्ट ग्वालियर आगमन, शाम 5:15 बजे मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल आगमन, शाम 6 बजे ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 100 बिस्तरीय, अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ, 7 बजे भोपाल आगमन, वीरपुर में वन समितियों से जुड़े परिवारों के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m