Today Q4 Result Update: आज यानी सोमवार को एलआईसी, एनएमडीसी, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और नैटको फार्मा समेत 236 कंपनियां अपनी चौथी तिमाही के नतीजे बाजार में पेश कर सकती हैं.

आपको बता दें कि इन 236 कंपनियों में सुमितोमो केमिकल इंडिया, एल्गी इक्विपमेंट्स, एनएमडीसी स्टील, एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया, जुनिपर होटल, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज, डिश टीवी इंडिया, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया, डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मोतीसंस ज्वैलर्स शामिल हैं। इसे भी शामिल किया गया.

एलआईसी

बाजार में आज लोगों की नजर खास तौर पर एलआईसी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों पर रहेगी। एलआईसी कंपनी को दिसंबर तिमाही के दौरान 9444 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जबकि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

अगर हम बाजार हिस्सेदारी के मोर्चे पर देखें तो कंपनी भारतीय जीवन बीमा कारोबार में कुल बाजार का लगभग 58.90 प्रतिशत हिस्सा रखती है. दिसंबर तिमाही के दौरान एलआईसी कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो बढ़कर 1.93 फीसदी हो गया था. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की प्रबंधन अधीन संपत्ति बढ़कर 49.66 लाख करोड़ रुपये हो गई थी.

एनएमडीसी

एनएमडीसी कंपनी की बात करें तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 62 फीसदी बढ़कर 1469.73 करोड़ रुपये बताया गया. दिसंबर तिमाही के दौरान एनएमडीसी कंपनी की कुल आय 5746 करोड़ रुपये बताई गई. वहीं दिसंबर तिमाही के दौरान एनएमडीसी कंपनी का खर्च बढ़कर 3517 करोड़ रुपये होने की खबर है.