लखनऊ. 19वीं सदी के एक महान समाज सुधारक, समाजसेवी, लेखक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिराव फुले की सोमवार को जयंती है. सन् 1827 में महाराष्ट्र के सतारा में ज्योतिराव फुले का जन्म हुआ था. उन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं और दलितों के उत्थान में लगा दिया. इस खास दिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती ने नमन किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “अद्भुत विचारक, प्रखर समाजसेवी, वंचितों, शोषितों और महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्नयन हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पण करने वाले ‘युग पुरुष’ महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि”

मायावती ने भी ट्वीट कर लिखा कि, “महान समाज सुधारक व शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष, त्याग व तपस्या करके ऐतिहासिक कार्य करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन और उनके समस्त अनुयाइयों को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ऐसे महापुरुष सदा लोगों के दिलों में रहते हैं.”