कुंदन कुमार/पटना: 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर पटना हाईकोर्ट में छात्र संगठन ने याचिका दायर की है, जिसकी आज सुनवाई होनी है. राजधानी पटना में कई राजनीतिक दल के साथ-साथ छात्र संगठन लगातार बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 

आज होनी है सुनवाई

दरअसल, 14 दिसंबर से ही धरना प्रदर्शन जारी है और छात्र संगठन ने पटना हाईकोर्ट में इसको लेकर एक याचिका पिछले दिनों दायर किया था. पटना हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया था. आज उस याचिका पर सुनवाई होनी है. अब देखना है कि पटना हाईकोर्ट बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को लेकर क्या कुछ निर्णय लेता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 जोड़ी फ्लाइट की होगी शुरुआत