नेहा केशरवानी. रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्सों में आज बारिश का दौर जारी रहेगा. 2 सिस्टम एक्टिव हैं, नॉर्थ ओड़िशा में कम दबाव का क्षेत्र और दूसरा मानसून द्रोणिका जो रायपुर के ऊपर से होकर गुजर रही हैं जिसके चलते रायपुर, दुर्ग संभाग में आज अच्छी बारिश होगी.
वहीं मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के भी संकेत हैं. बाढ़ प्रभावित इलाके की बात करे तो बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश के संकेत है.
सरगुजा संभाग में आने वाले समय मे अच्छी बारिश हो सकती हैं, फिलहाल यहां अभी सबसे कम बारिश दर्ज की गई हैं. मानसून अपने सामान्य स्थिति में है, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश महासमुंद में 141 मिमी दर्ज हुई है और सबसे कम कोरिया और कोरबा में 0.5 मिली बारिश हुई हैं.
वही कांकेर में 18.0 बीजापुर में 33 मिमी और कोंटा में 12.3 मिमी बारिश दर्ज हैं.
कोन्टा में बाढ़ के पानी के बीच दर्जन भर लोग फंसे
वहीं कोंटा में उंचाई वाले इलाक़े में ठहरे हुए करीब दर्जनभर लोग बारिश के बाद फंस गए है. इसके बाद ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व एसडीएम बन सिंह नेताम स्वयं मौक़े पर पहुंचे. जिसके बाद सभी लोगों को मौक़े से निकालने की क़वायद शुरू की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक